घर जलने के 20 दिन बाद भी मुआवजा नहीं

मुरलीगंज. मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दिग्घी गांव निवासी कमली देवी का घर 20 दिन पूर्व जल गया था. प्रशासन के द्वारा 24 घंटे में राहत सामग्री देने की बात कही गयी थी, लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की राहत सामग्री नहीं दिया गया है. इस बाबत पीडि़त ने बताया कि 15 मई 2015 को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 7:05 PM

मुरलीगंज. मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दिग्घी गांव निवासी कमली देवी का घर 20 दिन पूर्व जल गया था. प्रशासन के द्वारा 24 घंटे में राहत सामग्री देने की बात कही गयी थी, लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की राहत सामग्री नहीं दिया गया है. इस बाबत पीडि़त ने बताया कि 15 मई 2015 को आग से कमली देवी का घर जल गया. बीडीओ श्रीकुमार ने निरीक्षण के दौरान पीडि़त परिवार को भरोसा दिलाया कि 24 घंटे के अंदर आपदा विभाग के द्वारा राहत सामग्री उपलब्ध करा दी जायेगी. निरीक्षण के 20 दिन बीत जाने के बाद भी कुछ नहीं मिला है. पीडि़ता ने पुन: मदद के लिए बीडीओ का दरवाजा खटखटाया तो उन्होंने आग लगने के दौरान घर जलने की बात को लेकर स्थानीय थाना में आवेदन देने की बात कह कर टाल दिया. घटना के संबंध में सीओ जयप्रकाश स्वर्णकार ने कहा कि हमें कोई जानकारी नहीं है़

Next Article

Exit mobile version