नौ जून से कस्तूरबा कर्मी हड़ताल पर

पुरैनी, मधेपुराविभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश भर के कस्तूरबा विद्यालय के कर्मी नौ जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगी. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद इम्प्लाइज यूनियन के बैनर तले कस्तूरबा कर्मी तीन सूत्री मांग कर रहे हैं. इन मांगों में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के सृजित पदों पर नियुक्त परिषद कर्मियों की सेवा स्थायी करने या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 7:04 PM

पुरैनी, मधेपुराविभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश भर के कस्तूरबा विद्यालय के कर्मी नौ जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगी. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद इम्प्लाइज यूनियन के बैनर तले कस्तूरबा कर्मी तीन सूत्री मांग कर रहे हैं. इन मांगों में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के सृजित पदों पर नियुक्त परिषद कर्मियों की सेवा स्थायी करने या विभिन्न विभागों के रिक्त पदों पर सामंजन करने तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के कर्मियों व संसाधन शिक्षकों की सेवा स्थायी करने, एक जनवरी 2006 से छठे वेतनमान का लाभ देने, परिषद कर्मियों को सरकारी सेवक घोषित कर सरकार द्वारा देय तमाम सुविधाएं प्रदान करना आदि है. इस बीच सूबे के सभी कस्तूरबा विद्यालय में तालाबंदी कर पठन-पाठन ठप कराते हुए संचालन को पूर्णत: बाधित कर दी जायेगी. इस बाबत यूनियन के महासचिव शिव शंकर प्रसाद ने मुख्यमंत्री बिहार सहित सूबे के सभी जिला पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान को पत्र निर्गत कर सूचना दे दी है.

Next Article

Exit mobile version