बाढ़ सुरक्षा सप्ताह को लेकर कार्यक्रम
बच्चों को मिली बाढ़ से सुरक्षा की जानकारी फोटो – मधेपुरा 01कैप्शन – प्रतियोगिता में शामिल बच्चेप्रतिनिधि, मधेपुराबाढ़ सुरक्षा सप्ताह 2015 के अवसर पर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग के नेतृत्व में रविवार को केशव कन्या उच्च विद्यालय में क्विज, निबंध, चित्रकारी व अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीइओ बद्रीनारायण […]
बच्चों को मिली बाढ़ से सुरक्षा की जानकारी फोटो – मधेपुरा 01कैप्शन – प्रतियोगिता में शामिल बच्चेप्रतिनिधि, मधेपुराबाढ़ सुरक्षा सप्ताह 2015 के अवसर पर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग के नेतृत्व में रविवार को केशव कन्या उच्च विद्यालय में क्विज, निबंध, चित्रकारी व अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीइओ बद्रीनारायण मंडल, डीपीओ सर्व शिक्षा शिव शंकर राय, जिला स्काउट प्रशिक्षण आयुक्त जयकृष्ण यादव, सुरेंद्र प्रसाद ने किया. मौके पर डीइओ ने बच्चों को बाढ़ सुरक्षा सप्ताह मनाने के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोसी का इलाका बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है. इन क्षेत्रों में स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच उक्त विभिन्न कार्यक्रमों व प्रतियोगिता आयोजन कर बाढ़ सुरक्षा को लेकर आम जनों के बीच जागरूकता फैलाने का कार्य किया जा रहा है. मौके पर पर उपस्थित सभी अधिकारियों ने कार्यक्रम के बारे में बच्चों को जानकारी दी. सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया. मौके पर किशोर कुमार, निक्कू नीरज, हर्षवर्द्धन सिंह राठौर, शशि प्रभा, रूबी सिंह, गुडडू कुमार आदि उपस्थित थे.