लू लगने से एक की मौत, एक की स्थिति गंभीर

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंजप्रखंड अंतर्गत बुधामा गांव में एक व्यक्ति की मौत लू लगने के कारण हो गयी. वहीं पुरैनी प्रखंड अंतर्गत नरदह गांव में तपसी मुखिया की पत्नी लू लगने से स्थिति गंभीर है. बुधामा पंचायत के मुखिया तारा देवी ने कहा कि उक्त गांव के 40 वर्षीय रमण मंडल उर्फ रबन की मौत लू लगने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 7:04 PM

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंजप्रखंड अंतर्गत बुधामा गांव में एक व्यक्ति की मौत लू लगने के कारण हो गयी. वहीं पुरैनी प्रखंड अंतर्गत नरदह गांव में तपसी मुखिया की पत्नी लू लगने से स्थिति गंभीर है. बुधामा पंचायत के मुखिया तारा देवी ने कहा कि उक्त गांव के 40 वर्षीय रमण मंडल उर्फ रबन की मौत लू लगने से हो गयी. मुखिया ने घटना की सूचना सीओ को दी. मुखिया ने कहा कि कबीर अंत्येष्टि योजना मद से मृतक के आश्रित को तीन हजार रुपये दिये जायेंगे. सीओ उत्पल हिम बांग ने कहा कि मुखिया ने उन्हें सूचना दी है. कर्मचारी को बुधामा भेज दिया गया है. कर्मचारी से जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद मृतक के परिजन को मुआवजा राशि दी जायेगी. अनुमंडल में लू से मरने की यह पहली घटना है, जबकि पुरैनी प्रखंड के नरदह गांव के तपसी मुखिया की पत्नी की लू लगने से स्थिति गंभीर है. महिला का इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया.

Next Article

Exit mobile version