टोला सेवक को चार महीने से मानदेय नहीं

बिहारीगंज. बिहारीगंज प्रखंड के टोला सेवक को चार माह से मानदेय नहीं मिला है. प्रखंड में 41 टोला सेवक कार्यरत है. टोला सेवक अनिल कुमार, मल्लिक, रमेश रजक, अमृता कुमारी, शंकर ऋषिदेव, मोती, लाल, धीरेंद्र, अरुण, वरुण, गुलशन बेगम आदि ने बताया कि चार महीने बीतने के बाद भी हमलोगों को वेतन नहीं मिलने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 7:04 PM

बिहारीगंज. बिहारीगंज प्रखंड के टोला सेवक को चार माह से मानदेय नहीं मिला है. प्रखंड में 41 टोला सेवक कार्यरत है. टोला सेवक अनिल कुमार, मल्लिक, रमेश रजक, अमृता कुमारी, शंकर ऋषिदेव, मोती, लाल, धीरेंद्र, अरुण, वरुण, गुलशन बेगम आदि ने बताया कि चार महीने बीतने के बाद भी हमलोगों को वेतन नहीं मिलने से परेशानी हो रही है. प्रशिक्षण का लिया जायजा ग्वालपाड़ा. आरडीडी प्रेम शंकर सिंह ने ग्वालपाड़ा बीआरसी में चल रहे बीएलएड प्रशिक्षण का जायजा लिया. शिक्षण नियोजन संबंधी जमा किये गये प्रमाण पत्रों की अद्यतन जानकारी ली. साथ ही बीआरपी सुजित कुमार व मुरलीधर को नियोजन संबंधी कई निर्देश दिये.