उदाकिशुनगंज(मधेपुरा): प्रखंड अंतर्गत बुधामा गांव में रविवार को एक व्यक्ति की मौत लू लगने के कारण हो गयी. वहीं पुरैनी प्रखंड अंतर्गत नरदह गांव में तपसी मुखिया की पत्नी की लू लगने से स्थिति गंभीर है. बुधामा पंचायत की मुखिया तारा देवी ने बताया कि उक्त गांव के 40 वर्षीय रमण मंडल उर्फ रबन की मौत लू लगने से हो गयी.
मुखिया ने घटना की सूचना सीओ को दी. मुखिया ने कहा कि कबीर अंत्येष्टि योजना मद से मृतक के आश्रित को तीन हजार रुपये दिये जायेंगे. सीओ उत्पल हिम बांग ने कहा कि मुखिया ने उन्हें सूचना दी है. कर्मचारी को बुधामा भेज दिया गया है. कर्मचारी से जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद मृतक के परिजन को मुआवजा राशि दी जायेगी. अनुमंडल में लू से मरने की यह पहली घटना है, जबकि पुरैनी प्रखंड के नरदह गांव के तपसी मुखिया की पत्नी की लू लगने से स्थिति गंभीर है. महिला को इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया.
15 जून तक बादलों से घिर सकता है आसमान
पूरे प्रदेश में मॉनसून की बारिश का अनुमान अभी छह-सात दिनों तक नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक 11 से 13 जून तक उत्तर-पूर्व बिहार में मॉनसून की बारिश शुरू हो सकती है. 15 जून के आसपास बादल उमड़- घुमड़ सकते हैं इसके बाद बारिश होगी. इसकी वजह से तापमान में कमी आयेगी. 20 जून के बाद पूरे बिहार में मॉनसून की बारिश होगी.