सीसीटीवी कैमरे की नजर में हो रही इग्नू की परीक्षा
फोटो- कैंपस 1,2कैप्शन- टीपी कॉलेज में परीक्षा देते परीक्षार्थी व निरीक्षण करते केंद्राधीक्षक प्रतिनिधि, मधेपुराटीपी कॉलेज में एक जून से चल रहे इग्नू की बीपीपी से एम स्तर की परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की नजर में हो रही है. परीक्षा हॉल में लगे कैमरे में परीक्षार्थियों की हर गतिविधि को कैद किया जा रहा है. इस […]
फोटो- कैंपस 1,2कैप्शन- टीपी कॉलेज में परीक्षा देते परीक्षार्थी व निरीक्षण करते केंद्राधीक्षक प्रतिनिधि, मधेपुराटीपी कॉलेज में एक जून से चल रहे इग्नू की बीपीपी से एम स्तर की परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की नजर में हो रही है. परीक्षा हॉल में लगे कैमरे में परीक्षार्थियों की हर गतिविधि को कैद किया जा रहा है. इस दौरान अगर कोई परीक्षार्थी नकल करने का मात्र प्रयास भी करता है तो उसे परीक्षा से निष्कासित कर दिया जायेगा. बीएनमएयू के इतिहास में पहली बार परीक्षार्थियों के नकल करने के उम्मीदों पर पानी फिर गया है. परीक्षा के दौरान केंद्राधीक्षक डॉ एचएलएस जौहरी ने कहा कि प्राचार्य कक्ष से बैठ कर ही परीक्षार्थियों के गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी के पास जांच के दौरान नकल सामाग्री मिलेगा तो उसे परीक्षा से निष्कासित कर दिया जायेगा. परीक्षा 28 जून तक हो गयी. सोमवार को दोनों पालियों में 95 परीक्षार्थियों ने भाग लिया है. जिसमें प्रथम पाली में 20 व द्वितीय पाली में 75 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इस दौरान पर्यवेक्षक प्रो सच्चिदानंद यादव, सिंडिकेट सदस्य डॉ परमानंद यादव, डॉ जवाहर पासवान, कार्यालय प्रभारी निशांत कुमार सहित अन्य वीक्षक मौजूद थे. गौरतलब है कि टीपी कॉलेज पर पार्ट टू की कॉपी जांच भी कैमरे की नजर में हो रही है. वहीं कॉलेज प्रशासन ने प्रयोग के तौर पर इग्नू की परीक्षा में कैमरा लगाने का निर्णय लिया. कॉलेज प्रशासन का यह प्रयोग सफल साबित हुआ है.