अज्ञात बालक का मिला शव

प्रतिनिधि, बिहारीगंजप्रखंड क्षेत्र के बभनगामा-लक्ष्मीपुर के समीप पिपरपैंती के पास मंगलवार की दोपहर एक अज्ञात बालक की शव मिलने से आसपास लोगों की काफी भीड़ लग गयी. शव के पास चेक कलर का शर्ट पड़ा हुआ था. बच्चा हाफ पैंट पहने हुए था. ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी थाना को दी. सूचना मिलने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 7:05 PM

प्रतिनिधि, बिहारीगंजप्रखंड क्षेत्र के बभनगामा-लक्ष्मीपुर के समीप पिपरपैंती के पास मंगलवार की दोपहर एक अज्ञात बालक की शव मिलने से आसपास लोगों की काफी भीड़ लग गयी. शव के पास चेक कलर का शर्ट पड़ा हुआ था. बच्चा हाफ पैंट पहने हुए था. ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी थाना को दी. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने घटना स्थल पर पहंुच का मामले की छानबीन की. शाम तक शव का शिनाख्त नहीं हो पायी थी. आसपास के लोगों ने बताया कि उस बच्चे को काफी देर पहले इस क्षेत्र में घूमते देखा गया था. कुछ लोगों ने उससे पूछा भी था इस पर उसने सुबह से भूखा रहने की बात कही. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि हो सकता है गरमी से उसकी मौत हुई हो. हालांकि चर्चा यह भी थी कि उसने किसी खेत से खीरा तोड़ कर खाया और उसके कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी. हालांकि सच्चाई तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही सामने आयेगी.

Next Article

Exit mobile version