बिजली को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम.
फोटो – मधेपुरा 118कैप्शन -तरावे चौक के पास हनुमान चौराहा के निकट सड़क जाम करते ग्रामीण प्रतिनिधि, गम्हरियाथाना क्षेत्र के तरावे चौक के हनुमान चौराहा के निकट बुधवार को ग्रामीणों ने बिजली के खंभा, तार, ट्रांसफॉर्मर आदि नहीं लगाये जाने पर लिटियाही-बैजनाथपुर मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया व टायर जला कर हंगामा किया. […]
फोटो – मधेपुरा 118कैप्शन -तरावे चौक के पास हनुमान चौराहा के निकट सड़क जाम करते ग्रामीण प्रतिनिधि, गम्हरियाथाना क्षेत्र के तरावे चौक के हनुमान चौराहा के निकट बुधवार को ग्रामीणों ने बिजली के खंभा, तार, ट्रांसफॉर्मर आदि नहीं लगाये जाने पर लिटियाही-बैजनाथपुर मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया व टायर जला कर हंगामा किया. बाद में बाद बिजली विभाग के एसडीओ शिवशंकर प्रसाद ने फोन पर ग्रामीणों को बताया कि क्षेत्र का सर्वे हो चुका है. एक महीने के अंदर बिजली आपूर्ति बहाल हो जायेगी. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त कर दिया. जाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड नंबर चार व सात के लोगों ने कई बार बिजली विभाग को बिजली के खंभा, तार, ट्रांसफॉर्मर आदि लगाने के संबंध में आवेदन दिया गया. लेकिन आवेदन को नजर अंदाज करते हुए कोई पदाधिकारी, सांसद एवं जनप्रतिनिधि के द्वारा किसी भी प्रकार की पहल नहीं की गयी है. सबके पास आवेदन देकर थक गये हैं लेकिन कोई सुननेवाला नहीं. जब तक वरीय पदाधिकारी गांव में आ कर स्थिति से रूबरू नहीं होंगे तब तक जाम को खत्म नहीं किया जायेगा. ग्रामीणों का यह भी कहना था कि जितनी जल्दी हो उन्हें बिजली चाहिए. इस भीषण गरमी में स्थिति खराब है. ग्रामीण काफी उग्र दिख रहे थे. जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. वहीं राहगीरों व स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम में ग्रामीण ओमकार साह, रामलोचन यादव, अरुण कुमार यादव, गोनर तांती, बद्री यादव, गणेश यादव, रंधीर यादव, गणेश यादव आदि दर्जनों ग्रामीण शामिल थे.