कार्यपालक सहायकों ने किया प्रदर्शन

सरकार पर सौतेलापन व्यवहार करने लगाया आरोपफोटो – मधेपुरा 13कैप्शन – सरकार के द्वारा निर्गत पत्र को जलाते कार्यपालक सहायक कर्मी प्रतिनिधि, शंकरपुरअंचल कार्यालय के समीप बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संध (बेएसा) बिहार प्रदेश के आह्वान पर प्रखंड, अंचल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बाल विकास परियोजना, प्रखंड आपूर्ति, इंदिरा आवास योजना के सभी कार्यपालक सहायकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 6:04 PM

सरकार पर सौतेलापन व्यवहार करने लगाया आरोपफोटो – मधेपुरा 13कैप्शन – सरकार के द्वारा निर्गत पत्र को जलाते कार्यपालक सहायक कर्मी प्रतिनिधि, शंकरपुरअंचल कार्यालय के समीप बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संध (बेएसा) बिहार प्रदेश के आह्वान पर प्रखंड, अंचल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बाल विकास परियोजना, प्रखंड आपूर्ति, इंदिरा आवास योजना के सभी कार्यपालक सहायकों ने अल्प वेतन वृद्घि के खिलाफ बिहार सरकार के निर्गत पत्र को फाड़ व जला कर विरोध किया. बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी बिहार पटना के निर्गत पत्र में कार्यपालक सहायकों के अल्प वेतन वृद्घि कर सौतेलापन का व्यवहार किया है, जबकि कार्यपालक सहायकों के द्वारा स्वयं का कंप्यूटर, प्रिंटर, इंटरनेट मोडेम लगाकर काम किया जाता है. अगर सरकार मानदेय विषमता को जल्द दूर कर सभी कार्यपालक सहायकों को नियमितीकरण नहीं करती है तो संघ द्वारा 08़ 06़2015 से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर उग्र आंदोलन किया जायेगा. मौके पर कार्यपालक सहायक – गौतम कुमार, अनमोल कुमार अमर, पप्पू कुमार, ललन कुमार, कुमार भूषण, रामाशिष कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version