कविता सेविका व नीलम बनी सहायिका

आलमनगर, मधेपुरा : प्रखंड अंतर्गत खुरहान पंचायत के भागवतपुर वासा में पुलिस की सुरक्षा में अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका व सहायिका का चयन आम सभा में किया गया. सीडीपीओ उषा रानी ने उपस्थित लोगों को चयन प्रक्रिया शुरू की. ज्ञात हो कि उक्त केंद्र पर बार-बार आम सभा का पक्ष वरीय पदाधिकारी के आदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 7:04 PM

आलमनगर, मधेपुरा : प्रखंड अंतर्गत खुरहान पंचायत के भागवतपुर वासा में पुलिस की सुरक्षा में अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका व सहायिका का चयन आम सभा में किया गया. सीडीपीओ उषा रानी ने उपस्थित लोगों को चयन प्रक्रिया शुरू की. ज्ञात हो कि उक्त केंद्र पर बार-बार आम सभा का पक्ष वरीय पदाधिकारी के आदेश के होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त था. स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों ने सीडीपीओ पर दबाव बना कर इस बार आम सभा का आयोजन करा लिया.

सभा के दौरान सर्वसम्मति से सेविका पद पर कविता कुमारी व सहायिका पद पर नीलम कुमारी का चयन किया गया. उक्त केंद्र के विरोध में स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 46 की सेविका द्वारा बार-बार विरोध व डीपीओ के साथ मामला रहने का हवाला देकर तीन बार आम सभा को स्थगित कर दिया गया था.

सभा की अध्यक्षता स्थानीय पंच जगदीश शर्मा ने की. इस बाबत सीडीपीओ उषा रानी ने बताया कि लोगों के दबाव के कारण मेरे द्वारा आम सभा के दौरान सर्व सम्मति से चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है, लेकिन उक्त केंद्र का मामला जिला न्यायालय में चल रही है. उसका फैसला का चयन पर प्रभाव पड़ेगा. मौके पर मुखिया लव कुमार सिंह, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष राजेश राय, जिला बीस सूत्री सदस्य चंद्र शेखर सिंह, गणेश यादव आदि मौजूद थे. वहीं सुरक्षा की व्यवस्था एएसआइ राजेंद्र तिवारी व पुलिस बल मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version