गंठबंधन के नेता नीतीश चुने जाने पर हर्ष
पुरैनी ; जदयू ,राजद,कांगे्रस,सपा व राकपा के बीच हुए गंठबंधन का नेता नीतीश कुमार के चुने जाने पर प्रखंड क्षेत्र के उक्त सभी दलों के कार्यकर्ताओं में हर्ष है. कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा में उक्त सभी दलों का चुनावी गंठबंधन होने व नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में गंठबंधन को 200 से अधिक […]
पुरैनी ; जदयू ,राजद,कांगे्रस,सपा व राकपा के बीच हुए गंठबंधन का नेता नीतीश कुमार के चुने जाने पर प्रखंड क्षेत्र के उक्त सभी दलों के कार्यकर्ताओं में हर्ष है. कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा में उक्त सभी दलों का चुनावी गंठबंधन होने व नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में गंठबंधन को 200 से अधिक सीट मिलने की आशा व्यक्त की है.
हर्ष व्यक्त करने वालों में प्रखंड जदयू अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार,राजद अध्यक्ष मो सदरूल आलम, कांगे्रस के प्रभारी अध्यक्ष मो जैनुल आबदीन,सपा के विपिन विद्रोही, जदयू के आलोक राज आदि शामिल हैं.