अतिक्रमण से पीडि़त शहरवासियों ने एसडीओ से लगायी गुहार

फोटो- मधेपुरा 22कैप्शन- सदर एसडीएम से मिलते अतिक्रमण से पीडि़त लोग सदर एसडीएम ने दिया आश्वासन दिया खाली होगा अतिक्रमण19 जून को प्रशासनिक स्तर पर अतिक्रमण खाली कराने के लिए होगी कार्रवाई प्रतिनिधि, मधेपुरानगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 में जयपालपट्टी चौक के समीप सड़क को अतिक्रमणकारियों ने टाट लगा कर घेर लिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 8:05 PM

फोटो- मधेपुरा 22कैप्शन- सदर एसडीएम से मिलते अतिक्रमण से पीडि़त लोग सदर एसडीएम ने दिया आश्वासन दिया खाली होगा अतिक्रमण19 जून को प्रशासनिक स्तर पर अतिक्रमण खाली कराने के लिए होगी कार्रवाई प्रतिनिधि, मधेपुरानगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 में जयपालपट्टी चौक के समीप सड़क को अतिक्रमणकारियों ने टाट लगा कर घेर लिया है. इसके कारण सड़क निर्माण कार्य ठप पड़ गया है. इस समस्या के निदान को लेकर वार्ड पार्षद ध्यानी यादव के नेतृत्व में दर्जनों लोग मंगलवार को सदर एसडीएम संजय कुमार निराला से मुलाकात की. इस दौरान पीडि़त लोगों ने सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगायी. मौके पर वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, विजय कुमार, श्रवण कुमार, राजेंद्र यादव, भूपेंद्र यादव, मुन्ना यादव, बलराम यादव, सीता राम यादव, मनोज राय, रणजीत कुमार व संजय राय ने एसडीओ से कहा कि पूर्वी बाइपास रोड स्थित टेलीफोन केंद्र से लेकर शिक्षक हरी नंदन यादव के घर तक जाने वाली सड़क पांच सौ मीटर लंबी व 40 फीट चौड़ी है. इसी सड़क को अतिक्रमणकारियों ने टाट से घेर दिया है. इसके कारण आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गयी. इसके अलावा सड़क का निर्माण कार्य भी अवरुद्ध हो गया है. अतिक्रमण की समस्या को देखते हुए संवेदक ने तत्काल कार्य रोक दिया है. इससे पूर्व भी अतिक्रमण खाली कराने का आदेश निकला था, लेकिन इन आदेशों का असर अतिक्रमणकारियों पर नहीं हो रहा है. लोगों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए सदर एसडीएम संजय कुमार निराला ने आश्वासन दिया कि जल्द ही प्रशासनिक स्तर से अतिक्रमण खाली कराया जायेगा. मौके पर अतिक्रमण खाली कराने की संभावित तिथि 19 जून निर्धारित की गयी.

Next Article

Exit mobile version