वित्त रहित माध्यमिक शिक्षक संघ ने की बैठक

प्रतिनिधिमधेपुरा.बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के अह्वान पर जिला सचिव सुधीर कुमार के आवास पर मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अर्जुन कुमार ने किया. मौके पर जिला सचिव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वित्त अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों का अधिग्रहण एवं नियोजित वेतन देने संबंधित मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 8:05 PM

प्रतिनिधिमधेपुरा.बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के अह्वान पर जिला सचिव सुधीर कुमार के आवास पर मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अर्जुन कुमार ने किया. मौके पर जिला सचिव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वित्त अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों का अधिग्रहण एवं नियोजित वेतन देने संबंधित मंत्री परिषद के निर्णय को सरकार अविलंब लागू करे अन्यथा वित्त रहित माध्यमिक संघ द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. मौके पर अनुमंडल सचिव वाचस्पति मिश्र एवं मीडिया प्रभारी संजीव कुमार ने कहा कि राज्य के 715 माध्यमिक विद्यालयों का अधिग्रहण करने हेतु कानून में संशोधन तथा नियोजित वेतनमान देने की घोषणा को लेकर 18 फरवरी को मंत्री परिषद के निर्णय को वर्तमान सरकार द्वारा नजरअंदाज करने जैसे सवाल पर महासंघ चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. बैठक में कहा गया कि 22 जून को विद्यालय में एक दिवसीय शैक्षणिक हड़ताल, 23 जून को विद्यालय में सामूहिक उपवास कार्यक्रम एवं 26 जून को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर सुभाष चंद्र, अशोक कुमार, सुनील कुमार, नवीन कुमार झा, मदन लाल महतो, प्रभाकर सिंह, मुरलीधर, ललन कुमार, कमलेश्वरी मुखिया, प्रभाष कुमार, नंदकिशोर यादव, जलिल उद्दीन सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेत्तरकर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version