व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू सिलिंडर के उपयोग पर प्राथमिकी

मधेपुरा: होटल, ढाबा, चाय दुकान व नाश्ता दुकान सहित अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू सिलिंडर उपयोग करने वालों पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है. सदर एसडीएम संजय कुमार निराला के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान से व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है. घरेलू सिलेंडर उपयोग करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 8:36 AM

मधेपुरा: होटल, ढाबा, चाय दुकान व नाश्ता दुकान सहित अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू सिलिंडर उपयोग करने वालों पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है. सदर एसडीएम संजय कुमार निराला के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान से व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है. घरेलू सिलेंडर उपयोग करने वाले व्यवसायियों ने कमर्शियल सिलिंडर उपयोग करना शुरू कर दिया है.

इस संबंध में सदर एसडीएम संजय कुमार निराला ने बताया कि व्यवसायी प्रतिष्ठानों में घरेलू सिलिंडर उपयोग करने के खिलाफ अनुमंडल क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जायेगा. इसकी शुरुआत जिले के मठाई व सिंहेश्वर बाजार से कर दी गयी है. सोमवार को सिंहेश्वर बाजार के महावीर चौक पर छापेमारी कर तीन घरेलू सिलिंडर को जब्त किया गया.

इस मामले में रमेश मिष्ठान भंडार के मालिक रमेश कुमार व होटल मालिक जवाहर प्रसाद के खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान देखा जाता है कि दुकान के आगे में दिखाने के लिए कमर्शियल सिलेंडर रखा रहता है, लेकिन ऐसे दुकानदार उपयोग घरेलू सिलिंडर का करते है. एसडीएम ने कहा कि छापेमारी के दौरान पकड़े गये दुकानदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. वहीं इससे पूर्व सदर एसडीएम ने मठाई बाजार में छापेमारी कर घरेलू सिलिंडर उपयोग करने वाले तीन प्रतिष्ठानों के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.