पेट दर्द होने से महिला की मौत

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजाफोटो – मधेपुरा 02कैप्शन – शोकाकुल परिजन व मृतका के छोटे-छोटे बच्चे प्रतिनिधि, घैलाढ़थाना क्षेत्र अंतर्गत झिटकिया पंचायत के महुआ गांव में मंगलवार की शाम अनीता देवी (35) की मौत अचानक पेट में दर्द होने के कारण हो गयी. घटना की जानकारी परिजनों ने मृतका के मायके वालों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 7:05 PM

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजाफोटो – मधेपुरा 02कैप्शन – शोकाकुल परिजन व मृतका के छोटे-छोटे बच्चे प्रतिनिधि, घैलाढ़थाना क्षेत्र अंतर्गत झिटकिया पंचायत के महुआ गांव में मंगलवार की शाम अनीता देवी (35) की मौत अचानक पेट में दर्द होने के कारण हो गयी. घटना की जानकारी परिजनों ने मृतका के मायके वालों व पुलिस को दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शव को कब्जे में ले लिया. वहीं सूचना मिलते ही मृतका के मायके से उनकी भाभी बिना देवी व पूनम देवी भी मौके पर पहुंच गयी. मृतका के पति अशोक कुमार मंडल ने पुलिस को बताया की घटना के दिन वे सहरसा गये थे. इस दौरान घर पर भी मेरे कोई बच्चे नहीं थे. मेरी पत्नी अकेली थी. कुछ दिनों से उसकी तबीयत अच्छी नहीं थी, जिसका इलाज भी चल रहा था. वहीं मंगलवार की देर संध्या पेट में दर्द होने के कारण उसकी मौत हो गयी. इस बाबत थानाध्यक्ष पवन पासवान ने बताया कि मृतका के पति के बयान पर यूडी केश दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का उद्भेदन हो पायेगा. घटना स्थल की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version