टी-20 टूर्नामेंट में किशुनगंज की टीम 109 रन से विजयी
फोटो – मधेपुरा 01कैप्शन – उद्घाटन करते चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित अतिथिप्रतिनिधि, उदाकिशुनगंजप्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर खेल के मैदान पर टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. मैच किशुनगंज बनाम खेरहो के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके संत व एसके मिश्रा ने किया. किशुनगंज टीम के कप्तान चंदन स्टार ने टॉस […]
फोटो – मधेपुरा 01कैप्शन – उद्घाटन करते चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित अतिथिप्रतिनिधि, उदाकिशुनगंजप्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर खेल के मैदान पर टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. मैच किशुनगंज बनाम खेरहो के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके संत व एसके मिश्रा ने किया. किशुनगंज टीम के कप्तान चंदन स्टार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करते हुए किशुनगंज की टीम ने निर्धारित ओवर में 216 रन बनाये. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी खेरहो की टीम ने 19 ओवर में सभी विकेट खोकर 107 रन ही बना पाये. इस तरह किशुनगंज की टीम ने 109 रन से मैच को अपने नाम कर लिया. मैच में निर्णायक की भूमिका प्रीनटर व आशिष ने निभाया. मौके पर पूर्व मुखिया जर्नादन राय, पूर्व पैक्स अध्यक्ष कैलाश राय, मुखिया बैजनाथ ऋषिदेव, सरपंच घनश्याम पटेल, संजीव कुमार, दीपक कुमार, पीटर कुमार, मुन्ना कुमार, अमित कुमार का योगदान रहा.
