फोटो – मधेपुरा 04कैप्शन – रोड नंबर 18 में लगा अतिक्रमण रोड नंबर 18 में अतिक्रमण कर बना लिए गये है सैकड़ों दुकान और मकानप्रतिनिधि, सिंहेश्वर, मधेपुरा सिंहेश्वर मुख्य बाजार से प्रखंड कार्यालय जाने वाली सड़क पर दोनों तरफ अतिक्रमण कारियों द्वारा कब्जा जमा लेने से स्थानीय वासी परेशान है. ज्ञात हो कि यह सड़क रोड नंबर 18 के नाम से जाना जाता है और यह सड़क कुमारखंड प्रखंड को सीधे सिंहेश्वर से जोड़ती है. इस सड़क पर खास कर महावीर चौक से लेकर अंचल कार्यालय तक दोनों तरफ अतिक्रमण कर दुकान, मकान आदि बना लिया गया है. इस कारण 60 फिट चौड़ी यह सड़क मुश्किल से 20 फिट बची हुई है. पानी टंकी चौक के समीप इस सड़क पर दर्जनों मांस की दुकानें राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गयी हैं. सिंहेश्वर मंदिर पूजा अर्चना के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए तो स्थिति और भी नारकीय है. मांस विक्रेताओं के द्वारा सड़क पर मांस-मुरगा के अवशेष और पानी फेंके जाने से लोगों की धार्मिक निष्ठा पर भी असर पड़ रहा है. स्थानीय निवासी मुकेश झा, मुन्ना, आफताब, राजीव सिंह, आलोक सिंह, प्रकाश चौधरी, अंजय सिंह आदि ने बताया कि कई बार इस सड़क के अतिक्रमण के बाबत अंचलाधिकारी के समक्ष लिखित आवेदन दे कर अतिक्रमण मुक्त करने की गुहार लगायी गयी. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. वहीं स्थानीय लोगों ने सदर एसडीओ से अविलंब सरकारी जमीन पर अवैध रूप से हो रहे मांस मुरगा की बिक्री पर रोक लगवाने की मांग भी की है.
सड़क पर अतिक्रमण से बढ़ी परेशानी
फोटो – मधेपुरा 04कैप्शन – रोड नंबर 18 में लगा अतिक्रमण रोड नंबर 18 में अतिक्रमण कर बना लिए गये है सैकड़ों दुकान और मकानप्रतिनिधि, सिंहेश्वर, मधेपुरा सिंहेश्वर मुख्य बाजार से प्रखंड कार्यालय जाने वाली सड़क पर दोनों तरफ अतिक्रमण कारियों द्वारा कब्जा जमा लेने से स्थानीय वासी परेशान है. ज्ञात हो कि यह सड़क […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement