फोटो- मधेपुरा 10कैप्शन – योगाभ्यास करते लोग प्रतिनिधि, मधेपुरा. सदर प्रखंड क्षेत्र के धुरगांव पंचायत के बखरी गांव में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर शनिवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योति मंडल के आवास पर योग शिविर का आयोजन कर महादलितों को योग के गुर सिखाएं गये. जिसमें दर्जनों महादलित शामिल हो कर योग के विभिन्न विधाओं का अभ्यास कर योग से होने वाले लाभों की जानकारी प्राप्त किये. मौके पर भाजपा नेता मंडल ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ की महा सभा में योग की महत्ता को पूरी प्रमाणिकता एवं प्रखरता से रखने के फलस्वरूप 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया. जिससे पूरे विश्व के लोग योग की महत्ता को समझते हुए स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकें. इसी कड़ी में महादलित के साथ योग का अभ्यास कर रहे है. मौके पर भाजपा के जिला महा मंत्री सह प्रवक्त दिलीप सिंह ने कहा कि यहां के लोग सदियों से योग से जुड़े रहे है. महादलितों के बीच योग के माध्यम से योग की जीवन में महत्ता के बारे में अभ्यास के साथ जानकारी दी गयी है. यदि सभी लोग समर्पित हो कर योग को अपना तो आतंक से भरा दुनिया भय मुक्त होगा. योग का जीवन में अलग महत्व है. सभी तरह की बीमारी का समाधान योग के द्वारा संभव है. योग से शरीर को स्फूर्ति मिलती है. जीवन में सभी लोग को योग अपना चाहिए. योग प्रशिक्षक के रूप में झिंगर ऋषिेदेव ने लोगों को उससे होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी. मौके पर नूनू लाल ऋषिदेव, मंटू ऋषिदेव, राम किशुन ऋषिदेव, सैनी ऋषिदेव, वासुदेव ऋषिदेव, बिजल ऋषिदेव, चंदेश्वरी ऋषिदेव, मुकेश शर्मा, ब्रजेश कुमार, पप्पू कुमार आदि लोगों ने योग शिविर में भाग लिये.
BREAKING NEWS
महादलितों को दी गयी योग से लाभ के बारे में जानकारी
फोटो- मधेपुरा 10कैप्शन – योगाभ्यास करते लोग प्रतिनिधि, मधेपुरा. सदर प्रखंड क्षेत्र के धुरगांव पंचायत के बखरी गांव में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर शनिवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योति मंडल के आवास पर योग शिविर का आयोजन कर महादलितों को योग के गुर सिखाएं गये. जिसमें दर्जनों महादलित शामिल हो कर योग के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement