किराना व्यवसायी से 50 हजार लूटा

फोटो – मधेपुरा 01कैप्सन – लूट के पीडि़त प्रतिनिधि, शंकरपुरथाना क्षेत्र के एमबीसी नहर पर गाढ़ा के समीप शनिवार की रात चार अपराधियों ने गाढ़ा चौक के किराना व्यवसायी से 50 हजार नकदी सहित अन्य सामन लूट लिये. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के रामपुर लाही पंचायत के वार्ड नंबर सात गाढ़ा निवासी योगेंद्र सरदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 10:08 PM

फोटो – मधेपुरा 01कैप्सन – लूट के पीडि़त प्रतिनिधि, शंकरपुरथाना क्षेत्र के एमबीसी नहर पर गाढ़ा के समीप शनिवार की रात चार अपराधियों ने गाढ़ा चौक के किराना व्यवसायी से 50 हजार नकदी सहित अन्य सामन लूट लिये. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के रामपुर लाही पंचायत के वार्ड नंबर सात गाढ़ा निवासी योगेंद्र सरदार व उनके भाई छोटू कुमार गाढ़ा चौक पर स्थित किराना की दुकान को बंद कर साढ़े सात बजे शाम में घर बाइक से जा रहा था. इस दौरान सुपौल जिला के सीमा से पहले पीछे से दो बाइक सवार चार व्यक्ति योगेंद्र सरदार को गाड़ी से धक्का मार कर गिरा दिया और लूट पाट की घटना को अंजाम दिया. साथ ही उसके साथ छोटे भाई छोटू कुमार को हथियार के बट से मार कर जख्मी कर दिया और 50 हजार नकद व महत्वपूर्ण कागजात लूट लिया. घटना की सूचना तत्काल शंकरपुर व त्रिवेणीगंज पुलिस को दी. त्रिवेणीगंज पुलिस के द्वारा अपराधी के पीछा मंजुरवा गांव से जदिया की ओर किया तो लक्ष्मीणियां नदी के पास अपराधी ने बैग फेंक कर भाग गया. ग्रामीणों ने शंकरपुर प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के तुरंत बाद प्रशासन को सूचना देने के उपरांत दो घंटे विलंब से पहुंचा. पीडि़त व्यक्ति ने अपराधी को नहीं पहचान की बात पुलिस को बतायी तो पुलिस ने जबरन उस पर दबाव बना कर अपराधी की पहचान करने को कहा, तब प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी नहीं हुई थी.

Next Article

Exit mobile version