11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांग को लेकर शिक्षकों ने किया शैक्षणिक कार्य का बहिष्कार

फोटो – मधेपुरा 03कैप्शन – उपवास पर बैठे कर्मी प्रतिनिधि, मुरलीगंजप्रखंड के प्रताप नगर स्थित रानंदन प्रसाद उच्च विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों ने शैक्षणिक कार्य का बहिष्कार कर एक दिवसीय उपवास रखा. वित्तरहित माध्यमिक शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों का कहना था कि मांझी सरकार द्वारा राज्य के 715 माध्यमिक विद्यालय के अधिग्रहण […]

फोटो – मधेपुरा 03कैप्शन – उपवास पर बैठे कर्मी प्रतिनिधि, मुरलीगंजप्रखंड के प्रताप नगर स्थित रानंदन प्रसाद उच्च विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों ने शैक्षणिक कार्य का बहिष्कार कर एक दिवसीय उपवास रखा. वित्तरहित माध्यमिक शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों का कहना था कि मांझी सरकार द्वारा राज्य के 715 माध्यमिक विद्यालय के अधिग्रहण का प्रस्ताव लिया था, लेकिन वर्तमान सरकार कोई निर्णय नहीं ले रही है. राज्य सरकार वित रहित विद्यालय कर्मी के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. उपवास पर बैठे शिक्षकों ने कहा कि अगर मांगें पूरी नहीं हुई तो आंदोलन चरणबद्ध चलता रहेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय प्रधान कुमार मुरलीधर कहाकि 26 जून को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर सहायक शिक्षक जय शंकर प्रसाद यादव, संजय कुमार, कुमार भूषण, अनमोल यादव, सुशील कुमार, पूनम कुमारी, राज कुमार, इफतेखारूल हक आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें