किशोरियों को मिली बाल विवाह की जानकारी
फोटो – मधेपुरा 05कैप्शन – ट्रेनिंग के उपस्थित किशोरी व अन्य प्रतिनिधि, आलमनगरप्रखंड स्थित बीआरसी भवन में इमानुएमल हॉस्पिटल एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रखंड के पांच पंचायतों में से 12 टोला के किशोरियों को एएनएम शर्मिला ने हेल्थ हाइजिन व बाल विवाह के बारे में जानकारी दी. इस दौरान बाल विवाह की रोकथाम व बाल […]
फोटो – मधेपुरा 05कैप्शन – ट्रेनिंग के उपस्थित किशोरी व अन्य प्रतिनिधि, आलमनगरप्रखंड स्थित बीआरसी भवन में इमानुएमल हॉस्पिटल एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रखंड के पांच पंचायतों में से 12 टोला के किशोरियों को एएनएम शर्मिला ने हेल्थ हाइजिन व बाल विवाह के बारे में जानकारी दी. इस दौरान बाल विवाह की रोकथाम व बाल विवाह से होने वाली परेशानी के बारे में किशोरियों को समझाया. शर्मिला ने कहा कि बाल विवाह के चलते किशोरियों कम उम्र में ही मां बन जाती है, जिससे जच्चा व बच्चा दोनों सुरक्षित नहीं रहता है. एएनएम ने बताया कि यह जानकारी आप सभी अपने मुहल्ले के किशोरी को दें. प्रशिक्षण का संचालन परियोजना समन्वयक राजेश विश्वासी ने किया. मौके पर उमेश, ललन, शिखा सहित पंचायतों से सैकड़ों किशोरी उपस्थित थी. शिविर लगा कर किया जा रहा कूपन का वितरण गम्हरिया. प्रखंड परिसर में शिविर लगाकर क्षेत्र के उपभोक्ताओं को राशन केरोसिन कूपन वितरण किया जा रहा है. कूपन का वितरण बीडीओ कुमारी पूजा की देख रेख में हो रहा है. शिविर में उपस्थित उपभोक्ताओं ने कहा कि अब हमलोगों को कूपन के लिए महीनों इंतजार नहीं करना पड़ेगा. पहले इसके लिए पंचायत भवन जाकर कई दिनों तक भटकना पड़ता था. लेकिन अब वार्ड स्तर पर कूपन का वितरण किया जा रहा है. मौके पर सीओ धु्रव कुमार, मुरारी सिंह, अमित कुमार, मनोज कुमार, अंगद साह आदि लोग मौजूद थे.