बारिश से रोजेदारों को राहत

प्रतिनिधि, मधेपुरा मुसलमानों का बरकत महीना रमजाने मुबारक का पांचवें दिन मंगलवार को हुई बारिश से रोजेदारों को राहत मिली. एक सप्ताह से धूप के कारण रोजेदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. महताब अहमद, इफ्तेकार अहमद, तसकील अहमद ने बताया कि मानसून के देर से आने से रोजेदारों को धूप व गरमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 7:05 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा मुसलमानों का बरकत महीना रमजाने मुबारक का पांचवें दिन मंगलवार को हुई बारिश से रोजेदारों को राहत मिली. एक सप्ताह से धूप के कारण रोजेदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. महताब अहमद, इफ्तेकार अहमद, तसकील अहमद ने बताया कि मानसून के देर से आने से रोजेदारों को धूप व गरमी का सामना करना पड़ा. मंगलवार से शुरू हुई बारिश से मौसम का मिजाज खुशनुमा हो गया. खास कर रोजेदारों को जहां धूप व गरमी के कारण परेशानी हो रही थी. वहीं इस बारिश ने रोजेदारों को गरमी से निजात मिला है. यह 30 दिनों इबादत का महीना है. इसमें सभी मुसलिम भाई रोजा रख कर अपने गुनाहों की मगफेरत चाहते है. यह महीना मुसलमानों के लिए बरकत महीना है, जिसमें मुसलमान भाई एक नेकी करता तो उसे 70 नेकी का शबाब मिलता है.

Next Article

Exit mobile version