सरकार कर रही सौतेला व्यवहार

मुरलीगंज: प्रखंड के प्रताप नगर स्थित रानंदन प्रसाद उच्च विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों ने शैक्षणिक कार्य का बहिष्कार कर एक दिवसीय उपवास रखा. वित्तरहित माध्यमिक शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों का कहना था कि मांझी सरकार द्वारा राज्य के 715 माध्यमिक विद्यालय के अधिग्रहण का प्रस्ताव लिया था, लेकिन वर्तमान सरकार कोई निर्णय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 8:38 AM
मुरलीगंज: प्रखंड के प्रताप नगर स्थित रानंदन प्रसाद उच्च विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों ने शैक्षणिक कार्य का बहिष्कार कर एक दिवसीय उपवास रखा.
वित्तरहित माध्यमिक शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों का कहना था कि मांझी सरकार द्वारा राज्य के 715 माध्यमिक विद्यालय के अधिग्रहण का प्रस्ताव लिया था, लेकिन वर्तमान सरकार कोई निर्णय नहीं ले रही है. राज्य सरकार वित रहित विद्यालय कर्मी के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.

उपवास पर बैठे शिक्षकों ने कहा कि अगर मांगें पूरी नहीं हुई तो आंदोलन चरणबद्ध चलता रहेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय प्रधान कुमार मुरलीधर कहाकि 26 जून को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर सहायक शिक्षक जय शंकर प्रसाद यादव, संजय कुमार, कुमार भूषण, अनमोल यादव, सुशील कुमार, पूनम कुमारी, राज कुमार, इफतेखारूल हक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version