शोभा की वस्तु बनी जलमीनार

उदाकिशुनगंज: अनुमंडल मुख्यालय स्थित पीएचइडी विभाग द्वारा निर्मित जलमीनार लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने जाने के बजाय शोभा की वस्तु बन गयी है. लाखों रुपये की लागत से निर्मित जलमीनार से स्थानीय लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जाना था. पानी सप्लाई के लिए पाइप भी बिछाया गया, लेकिन एक भी लोगों को स्वच्छ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 8:38 AM
उदाकिशुनगंज: अनुमंडल मुख्यालय स्थित पीएचइडी विभाग द्वारा निर्मित जलमीनार लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने जाने के बजाय शोभा की वस्तु बन गयी है. लाखों रुपये की लागत से निर्मित जलमीनार से स्थानीय लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जाना था. पानी सप्लाई के लिए पाइप भी बिछाया गया, लेकिन एक भी लोगों को स्वच्छ पानी नसीब नहीं हुआ.

जानकारी के अनुसार 18 लाख रुपये की लागत से जलमीनार का निर्माण चार वर्ष पूर्व कराया गया था. दूसरे संवेदक के माध्यम से पाइप का जाल बिछाया. लेकिन एक बूंद पानी नहीं निकला. लोग शुद्ध पानी के लिए तरस रहे है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

पीएचइडी विभाग के एक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी ने बताया कि एसएच के निर्माण में बिछाये गये पाइप को तोड़ दिया. इसी कारण सप्लाई बंद है. बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष कमलेश्वरी मेहता ने बताया कि जलमीनार से यहां के लोगों को शुद्ध जल की जहां आस बंधी थी. वहीं लोगों को जलमीनार बनने के बाद भी पानी का सप्लाई नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बाबत मुङो जानकारी नहीं है, जानकारी लेकर इस समस्या को जल्द दूर कराया जायेगा.
चंद्र भूषण गुप्ता, बीडीओ, उदाकिशुनगंज

Next Article

Exit mobile version