दबंगों ने बगबियानी गांव में किया लूटपाट व घर उजाड़ा
प्रतिनिधि, शंकरपुर (मधेपुरा) थाना क्षेत्र अंतर्गत गिद्घा पंचायत के बगबियानी गांव में लूटपाट व घर में तोड़ फोड़ करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पुलिस ने 15 को नामजद व 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इस बाबत थानाध्यक्ष महेश कुमार रजक ने बताया कि बगबियानी गांव के […]
प्रतिनिधि, शंकरपुर (मधेपुरा) थाना क्षेत्र अंतर्गत गिद्घा पंचायत के बगबियानी गांव में लूटपाट व घर में तोड़ फोड़ करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पुलिस ने 15 को नामजद व 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इस बाबत थानाध्यक्ष महेश कुमार रजक ने बताया कि बगबियानी गांव के सुरेंद्र साह ने शंकरपुर थाने में आवेदन देकर गांव के ही चंदेश्वरी साह, कमलेश्वरी साह, राम विलास साह दर्जनों व्यक्तियों के साथ सोमवार को उनके घर में लूटपाट, पत्नी के साथ मारपीट करने व घर में तोड़ फोड़ करने का आरोप लगाया है. सुरेंद्र साह ने आवेदन में यह भी कहा कि जाते समय चंदेश्वरी साह ने गांव छोड़ कर भाग जाने अन्यथा जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि विवाद का मुख्य कारण जमीन है. पीडि़त व्यक्ति के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर 15 को नामजद व 10 अज्ञात व्यक्ति के ऊपर कांड संख्या 79/2015 दर्ज कर अभियुक्त कीगिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.