13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्येंद्र नारायण सिंह महिला कॉलेज सुपौल में निर्देशों का उल्लंघन

प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत सत्येंद्र नारायण सिंह महिला कॉलेज सुपौल के प्रभारी प्राचार्य निखिलेश सिंह ने कुलपति को पत्र लिख कर कॉलेज में विवि के निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है. उन्होंने पत्र में ऐसे दस निर्देशों का उल्लेख किया है, जिसमें विवि ने कॉलेज के सचिव व अध्यक्ष को निर्देशित किया […]

प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत सत्येंद्र नारायण सिंह महिला कॉलेज सुपौल के प्रभारी प्राचार्य निखिलेश सिंह ने कुलपति को पत्र लिख कर कॉलेज में विवि के निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है. उन्होंने पत्र में ऐसे दस निर्देशों का उल्लेख किया है, जिसमें विवि ने कॉलेज के सचिव व अध्यक्ष को निर्देशित किया हो, लेकिन उन पर इसका कोई असर नहीं हुआ. प्रभारी प्राचार्य ने आरोप लगाया है कि आयोग अनुशंसित वरीयतम शिक्षक को प्राचार्य पद का प्रभार दिये जाने के आदेश को अध्यक्ष तथा सचिव ने दरकिनार कर दिया. इतना ही नहीं वर्ष 2010 के अनुदान की राशि का भुगतान भी निखिलेश सिंह को नहीं किया गया है. वहीं दूसरी तरफ निखिलेश सिंह ने आरोप लगाया है कि कॉलेज के आंतरिक राशि लगभग दस लाख रुपये की निकासी कर ली गयी है. प्रभारी प्राचार्य ने कुलपति से मांग किया है कि विवि अधिनियम 1976 की धारा 60 व परिनियम 32 तथा एस सी दस के अनुरूप विवि के निर्देश व आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ प्रावधान के अनुसार कार्रवाई की जाय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें