हत्या का अभियुक्त गिरफ्तार
कुमारखंड. थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलारी ओपी अंतर्गत अमहा पुल पर हाट के बट्टी वसूली को लेकर पीट-पीट कर हत्या करने वाले अभियुक्त को बेलारी ओपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. स्थानीय मनबोध यादव व संतोष यादव के बीच हाट की बट्टी वसूली को लेकर विवाद हो गया था. इसी विवाद को लेकर रातपट्टी निवासी […]
कुमारखंड. थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलारी ओपी अंतर्गत अमहा पुल पर हाट के बट्टी वसूली को लेकर पीट-पीट कर हत्या करने वाले अभियुक्त को बेलारी ओपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. स्थानीय मनबोध यादव व संतोष यादव के बीच हाट की बट्टी वसूली को लेकर विवाद हो गया था. इसी विवाद को लेकर रातपट्टी निवासी संतोष यादव अन्य अपराधियों के साथ मिल कर मनबोध यादव की पिटाई कर दी थी. पिटाई से जख्मी मनबोध की मौत हो गयी. इस मामले में अभियुक्त अब तक फरार था. थानाध्यक्ष ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की रात नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.