भाजपा कार्यकर्ता ने गिनायी पीएम की उपलब्धि
ग्वालपाड़ा. भाजपा जिला व्यावसायिक संघ के जिला अध्यक्ष रणविजय चौधरी की अध्यक्षता में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताया. बिहार के पूर्व के कैबिनेट मंत्री सह भाजपा नेता डॉ रविंद्र चरण यादव ने कहा कि पूसा कृषि विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा, […]
ग्वालपाड़ा. भाजपा जिला व्यावसायिक संघ के जिला अध्यक्ष रणविजय चौधरी की अध्यक्षता में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताया. बिहार के पूर्व के कैबिनेट मंत्री सह भाजपा नेता डॉ रविंद्र चरण यादव ने कहा कि पूसा कृषि विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा, बरौनी खाद कारखाना को चालू करने का निर्णय, बिहार में एम्स जैसे अन्य संस्थान का निर्माण जैसे तोहफे बिहार को दिया गया है. रणविजय चौधरी ने प्रधानमंत्री के द्वारा चलाये गये बीमा योजना अटल पेंशन योजना, जनधन योजना आदि के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास भाजपा का मूल मंत्र है. सभा का संचालन शिवशंकर सिंह ने किया. सभा को गणेश पोद्दार, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष रुद्रानंद पाठक आदि ने संबोधित किया. निर्दलीय प्रत्याशी रणधीर ने किया चुनाव प्रचार शुरू ग्वालपड़ा. महंथ महावीर मोती विशेश्वर कॉलेज ग्वालपाड़ा में विधान परिषद चुनाव के लिए निर्दलीय उम्मीदवार रणधीर यादव ने चुनाव प्रचार ग्वालपाड़ा से प्रारंभ किया. रणधीर ने प्रखंड के मुखिया व वार्ड सदस्यों के साथ बैठ कर कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर मुखिया जय नारायण यादव, रुणा देवी, मनोज मेहता , नुनु झा,रणधीर सिंह, दीपक कुमार, विनोद साह आदि मौजूद थे.