तीन अपराधियों ने लूट ली बाइक
सिंहेश्वर. सिंहेश्वर पिपरा मुख्य पथ पर बुढ़ावे मोड़ से आगे केटावन बस्ती के समीप शुक्रवार की देर रात तीन अज्ञात अपराधियों ने बाइक लूट ली. पीडि़त बाइक चालक बहेरी गांव निवासी विपत साह ने बाइक लूट की सूचना सिंहेश्वर पुलिस को दिया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने देर रात कई संदिग्ध जगहों पर बाइक बरामद करने […]
सिंहेश्वर. सिंहेश्वर पिपरा मुख्य पथ पर बुढ़ावे मोड़ से आगे केटावन बस्ती के समीप शुक्रवार की देर रात तीन अज्ञात अपराधियों ने बाइक लूट ली. पीडि़त बाइक चालक बहेरी गांव निवासी विपत साह ने बाइक लूट की सूचना सिंहेश्वर पुलिस को दिया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने देर रात कई संदिग्ध जगहों पर बाइक बरामद करने के उद्देश्य से छापेमारी की लेकिन तत्काल कोई सफलता नहीं मिली. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.