अनुदान के लिए दर-दर भटक रही है रूबी

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंजअनुमंडल के चौसा प्रखंड मुख्यालय के गौरव कुमार की विधवा पत्नी सरकारी अनुदान राशि के लिए दो माह से कार्यालय का चक्कर लगाती रही है. फिर भी प्रशासन लापरवाह बनी हुईर् है. दरअसल 29 वर्षीय गौरव कुमार 25 अप्रैल को आये भूकंप के कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. जिनकी मौत उपचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 7:06 PM

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंजअनुमंडल के चौसा प्रखंड मुख्यालय के गौरव कुमार की विधवा पत्नी सरकारी अनुदान राशि के लिए दो माह से कार्यालय का चक्कर लगाती रही है. फिर भी प्रशासन लापरवाह बनी हुईर् है. दरअसल 29 वर्षीय गौरव कुमार 25 अप्रैल को आये भूकंप के कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. जिनकी मौत उपचार के दौरान 29 अप्रैल को सहरसा में हो गयी थी. मौत के बाद पत्नी रूबी कुमारी के द्वारा चौसा थाना को इस घटना की लिखित सूचना दी गयी थी. इस आधार पर थानाध्यक्ष ने यूडी कांड संख्या 1/15 के तहत मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम भी कराये थे. फिर रूबी कुमारी ने सीओ एवं डीएम को आवेदन दे कर अनुदान राशि के लिए अपनी मांग रखी थी. किंतु रूबी को अब तक अनुदान राशि प्रशासन द्वारा नहीं दिया गया है. रूबी पति शोक से उबर भी नहीं पायी है फिर भी बेवश व लाचार महिला को प्रशासन नजर अंदाज कर रही है. रेडिमेड की दुकान चला कर गौरव परिवार को भरण पोषण किया करता था. लेकिन उनकी मृत्यु के बाद आय का श्रोत भी रूबी के लिए नहीं रहा है. अपनी अनुदान राशि के लिए रूबी दर दर भटक रही है फिर भी एक लाचार महिला का कोई सुनने वाला नहीं है.

Next Article

Exit mobile version