एनआईएच में मधेपुरा की ज्योति को मिला तीसरा स्थान
फोटो- मधेपुरा 22कैप्शन- ज्योति प्रतिनिधि, मधेपुराराष्ट्रीय होमियोपैथिक संस्थान यानी एनआइएच की प्रवेश परीक्षा में मधेपुरा की ज्योति स्मिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. ज्योति की सफलता पर उनके परिजन काफी खुश हैं. विगत 14 जून को कोलकाता में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था. ज्योति ने इसके लिए पूरी तैयारी की थी. शहर […]
फोटो- मधेपुरा 22कैप्शन- ज्योति प्रतिनिधि, मधेपुराराष्ट्रीय होमियोपैथिक संस्थान यानी एनआइएच की प्रवेश परीक्षा में मधेपुरा की ज्योति स्मिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. ज्योति की सफलता पर उनके परिजन काफी खुश हैं. विगत 14 जून को कोलकाता में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था. ज्योति ने इसके लिए पूरी तैयारी की थी. शहर के पुरानी बाजार में ज्योति के नाम पर उनके पिता डॉ प्रवीण कुमार प्रभात ज्योति होमियो हाल संचालित करते हैं. ज्योति की माता अंबिका पटेल ने बताया कि ज्योति ने प्रारंभिक शिक्षा फारबिसगंज और बाद में पूर्णिया से पढ़ाई की. ज्योति के बड़े भाई तापस इंजीनियरिंग के छात्र है. वहीं छोटे भाई शैलेश भी इंजीनियरिंग के छात्र है. ज्योति ने अपनी सफलता का सारा श्रेय दादा शिव शंकर स्वर्णकार और दादी गिरजा देवी को दिया है.