एसडीओ ने की बीएलओ के कार्यों की समीक्षा

फोटो – मधेपुरा 06कैप्शन – निर्माण स्थल पर गृह स्वामी को शांत करते एसडीओ.प्रतिनिधि, घैलाढ़घैलाढ़ प्रखंड कार्यालय का सोमवार को एसडीओ संजय कुमार निराला के द्वारा निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने बीएलओ के कार्यों की समीक्षा कर कई दिशा निर्देश दिये. घैलाढ़ पंचायत के मुन्नी ऋषिदेव एवं रामजी राम ने वृद्धापेंशन को लेकर शिकायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 6:04 PM

फोटो – मधेपुरा 06कैप्शन – निर्माण स्थल पर गृह स्वामी को शांत करते एसडीओ.प्रतिनिधि, घैलाढ़घैलाढ़ प्रखंड कार्यालय का सोमवार को एसडीओ संजय कुमार निराला के द्वारा निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने बीएलओ के कार्यों की समीक्षा कर कई दिशा निर्देश दिये. घैलाढ़ पंचायत के मुन्नी ऋषिदेव एवं रामजी राम ने वृद्धापेंशन को लेकर शिकायत की. मौके पर एसडीओ ने बीडीओ आशा कुमारी को वृद्धापेंशन को लेकर निर्देश दिये. वहीं ररियाहा पंचायत में जिला परिषद मद से बन रहे सड़क निर्माण में घर हटाने को लेकर विवाद को शांत करने के लिए गृह मालिक से मिले और समझा-बुझा कर सड़क किनारे से घर को हटाने का निर्देश दिये. मौके पर निर्वाचन पदाधिकारी महेश कुमार, सीओ सतीश कुमार, जिला परिषद सदस्य दिनेश फौजी आदि मौजूद थे. — इनसेट— गम्हरिया. गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय का औचक निरीक्षण सोमवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार निराला ने किया. निरीक्षण के दौरान मतदाता सूची और प्रखंड कार्यालय में हुई चोरी के बाबत थानाध्यक्ष मकसूद अशरफी से जानकारी ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि बहुत जल्द ही अज्ञात चोर को पकड़ा जायेगा और सामान की रिकवरी की जायेगी. प्रखंड कार्यालय में बंट रहे कूपन को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये गये और जल्द से जल्द कूपन वितरण कर कार्य को संपन्न करने के लिए कहा गया. मौके पर बीडीओ पूजा कुमारी, एएसआइ राजबल्ली कुमार, अमित कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version