निजी विद्यालयों की बैठक संपन्न

फोटो – मधेपुरा 01कैप्शन – बैठक करते निदेशक मुरलीगंज. प्रखंड के संस्कार भारती स्कूल में निजी विद्यालय संगठन मधेपुरा के बैनर तले मुरलीगंज के सभी निजी विद्यालय के निदेशक एवं संचालक की एक बैठक हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक अमोल प्रसाद ने की. इस दौरान निजी विद्यालय संगठन जिलाध्यक्ष किशोर कुमार, सचिव चंद्रिका यादव, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 8:06 PM

फोटो – मधेपुरा 01कैप्शन – बैठक करते निदेशक मुरलीगंज. प्रखंड के संस्कार भारती स्कूल में निजी विद्यालय संगठन मधेपुरा के बैनर तले मुरलीगंज के सभी निजी विद्यालय के निदेशक एवं संचालक की एक बैठक हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक अमोल प्रसाद ने की. इस दौरान निजी विद्यालय संगठन जिलाध्यक्ष किशोर कुमार, सचिव चंद्रिका यादव, जिला संयोजक चिरामणि प्रसाद यादव, प्रवक्ता मानव कुमार सिंह, संगठन मंत्री अरविंद कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी सुशील झा को सभी निदेशक एवं संचालक ने अपनी समस्या से अवगत कराया. कार्यक्र म के अंत में मुरलीगंज निजी विद्यालय का कमेटी गठित किया गया. इसमें अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, सचिव दिलीप कुमार दिनकर, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल व राहुल रंजन, प्रवक्ता वीणा देवी, मीडिया प्रभारी प्रो नरेंद्र कुमार राय एवं संयोजक सुधांशु कुमार झा को मनोनीत किया गया. कार्यक्रम के शुभारंभ में छात्रों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया. अतिथियों को माला पहना कर एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष किशोर कुमार ने वेट सेल टैक्स से संबंधित ज्वलंत प्रश्न पर मजबूती से प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यालय चलाना व्यवसाय नहीं, बल्कि यह ट्रस्ट या सोसाइटी द्वारा लाभ रहित समाज सेवा के उद्देश्य से प्रेरित होकर संचालित किया जाता है. मौके पर राजकिशोर यादव, सुरेन्द्र यादव, प्रो़ अशोक कुमार वर्मा, शशिभूषण दास आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version