12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस गश्ती के दौरान बिना नंबर की बाइक बरामद

सिंहेश्वर. सिंहेश्वर पुलिस ने सोमवार की रात गश्ती के दौरान एक बिना नंबर की बाइक को जब्त किया है. हालांकि बाइक सवार अंधेरे का फायदा उठा कर केला बगान होते हुए भागने में सफल रहा. पुलिस बरामद मोटर साइकिल को जब्त कर कार्रवाई में जुटी हुई है. ज्ञात हो कि गत कई दिनों से एक […]

सिंहेश्वर. सिंहेश्वर पुलिस ने सोमवार की रात गश्ती के दौरान एक बिना नंबर की बाइक को जब्त किया है. हालांकि बाइक सवार अंधेरे का फायदा उठा कर केला बगान होते हुए भागने में सफल रहा. पुलिस बरामद मोटर साइकिल को जब्त कर कार्रवाई में जुटी हुई है. ज्ञात हो कि गत कई दिनों से एक अपराधिक गिरोह के द्वारा सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में बाइक लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. सोमवार की रात सिंहेश्वर थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंहेश्वर-पिपरा मुख्य पथ एनएच 106 पर बुढ़ावे मोड़ के समीप गश्ती कर रहे थे. इस दौरान सिंहेश्वर के तरफ से बाइक पर सवार दो युवक पिपरा के तरफ जा रहे थे. थानाध्यक्ष ने रूकने के लिए कहा तो बाइक चालक भागने लगा. इस दौरान बेरबन्ना गांव के समीप थानाध्यक्ष अपराधी बाइक को लेकर केला के खेत में घुस गया और बाइक छोड़ कर भाग गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद बाइक को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें