गांव – गांव में चलाये जनसंपर्क : कार्यकर्ता
फोटो – मधेपुरा 09कैप्शन – आमलनगर में बैठक करते प्रत्याशी एवं कार्यकर्ता जदयू ,राजद व कंग्रेस के प्रत्याशी मो इसराइल राइन ने की बैठकआलमनगर/उदाकिशुनगंज. बिहार विधान परिषद क्षेत्र संख्या 20 मधेपुरा सह सुपौल स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन के चुनाव प्रचार के जदयू ,राजद व कांग्रेस के प्रत्याशी मो इसराइल राइन के समर्थन में स्थानीय चंदन चौधरी […]
फोटो – मधेपुरा 09कैप्शन – आमलनगर में बैठक करते प्रत्याशी एवं कार्यकर्ता जदयू ,राजद व कंग्रेस के प्रत्याशी मो इसराइल राइन ने की बैठकआलमनगर/उदाकिशुनगंज. बिहार विधान परिषद क्षेत्र संख्या 20 मधेपुरा सह सुपौल स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन के चुनाव प्रचार के जदयू ,राजद व कांग्रेस के प्रत्याशी मो इसराइल राइन के समर्थन में स्थानीय चंदन चौधरी के आवास पर जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह ने की. बैठक के दौरान उपस्थित प्रत्याशी मो इसराइन राइन ने पंचायत प्रतिनिधियों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर राजद नेता इंजीनियर प्रभाष, जदयू जिला उपाध्यक्ष सियाराम यादव, राजद जिला अध्यक्ष मो खलिद, श्रमिक प्रकोष्ठ जदयू के जिला अध्यक्ष संजय सिंह,मीना देवी,जिला पार्षद सुनीला देवी,बुलबुल सिंह,जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर राय,कांग्रेश अध्यक्ष माद्यवानंद किशोर सिंह,अरविंद यादव, रामवतार चौधरी, चंदन चौधरी, मणि मंडल, मो नईम, राजकुमार साह आदि उपस्थित थे. उदाकिशुनगंज प्रतिनिधि के अनुसार मुख्यालय स्थित महा गंठबंधन दल के नेताओं ने बुधवार को विधान परिषद प्रत्याशी मो इसराइल राइन के जीत सुनिश्चित करने को लेकर बैठक की, जिसकी अध्यक्षता राजद के जिलाध्यक्ष प्रो खालीद ने की. बैठक में राजद के प्रदेश महा सचिव इंजीनियर प्रभाष कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष सियाराम यादव, प्रदेश महा सचिव बुलबुल सिंह, राजद के प्रखंड अध्यक्ष अयूब अली, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मधुकांत झा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमलेश्वरी मेहता, अब्दुल अहद, मो लुकमान, विकास चंद्र यादव, जिप सदस्य सुनिला देवी, अशोक सिंह, निरंजन मेहता, मो कसीर उद्दीन आदि कार्यकर्ताओं ने विचार व्यक्त किये.