फाइनेंस कर्मी से 50 हजार रुपए व मोबाइल की लूट

फाइनेंस कर्मी से 50 हजार रुपए व मोबाइल की लूट

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 8:38 PM

बाइक पर सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने नवटोल चौक के पास दिया घटना को अंजाम

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज

बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 50 हजार रुपए और एक मोबाइल की लूट की घटना को अंजाम दिया. माइक्रो फाइनेंस कंपनी का एक कर्मी रुपये लेकर जा रहा था. इसी दौरान नवटोल चौक के आगे बाइक सवार तीन अपराधियों ने उसे रोका और फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया. लूट के बाद अपराधी खोकसी ग्वालपाड़ा की तरफ भाग गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद बुधमा ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. हालांकि अभी तक पुलिस इस बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. बताया जाता है कि फाइनेंस कर्मचारी शनिवार को मधेपुरा जिले के खोखसी, रामगंज और श्याम गांव में लाभुकों के साथ बैठक कर और क्षेत्र में राशि की वसूल कर वापस अपने शाखा कार्यालय महुआ बाजार लौट रहा था. जहां बदमाशों ने उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित विशाल कुमार ने बताया कि सभी बदमाश हथियार से लैस थे. एक ही बाइक पर तीन बदमाश सवार थे. इसी दौरान रामगंज गांव से आगे और नवटोल चौक से पहले मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर मेरे मोटर साइकिल को गिरा दिया और हथियार सटाकर मेरे पॉकेट से मोबाइल और 50 हजार 80 रुपये लूट कर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि घटना के बाद पुलिस पूरे मामले को विभिन्न पहलुओं से जोड़कर जांच में जुटी है. वहीं पीड़ित कर्मचारी से भी गहन पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version