फोटो- मधेपुरा 18,19कैप्शन- प्रतिनिधि, मधेपुरानालंदा में स्कूल संचालक की हत्या के विरोध में प्राइवेट स्कूल संचालकों का आक्रोश फूट पड़ा. प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले गुरुवार की देर शाम जिले के स्कूल संचालकों ने कैंडील मार्च निकाल कर विरोध जताया. नालंदा के स्कूल संचालक डीपी सिन्हा के हत्या के विरोध मंे निकाले गये कैंडील मार्च का नेतृत्व एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर कुमार ने किया. कैंडील मार्च में सैकड़ों स्कूल संचालकों ने भाग लिया. मौके पर अध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि नालंदा में डीपीएस के निदेशक डीपी सिन्हा की हत्या से बिहार की कानून-व्यवस्था की कई खामियां सामने आयी हैं. स्कूल संचालक की पुलिस प्रशासन के सामने जिस बेरहमी से हत्या की गयी है, वह मानवता को शर्मसार कर रही है. उन्होंने कहा कि इस हत्या में किसी बड़े साजिश की बू आ रही है. अध्यक्ष ने हत्या के मामले में सीबीआइ से जांच कराने की मांग की. संघ के संयोजक चिरामणि प्रसाद ने कहा कि स्कूल संचालन करना एक सामाजिक कार्य है, और इस तरह की घटना से समाज कलंकित होता है. संगठन मंत्री अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि मधेपुरा जिला इकाई इस घटना की निंदा करती है और दिवंगत निदेशक डीपी सिन्हा की आत्मा की शांति के लिए शोक संवेदना व्यक्त करते है. कार्यक्रम में अमरेंद्र कुमार सिन्हा, निक्कु नीरज, विनय कुमार, रूपेश कुमार, यशवंत कुमार, श्यामल कुमार, मो फेजी, मधु ठाकुर, हरि बाबू, पंकज कुमार, राजेश कुमार, संजीव मिश्रा, ओम प्रकाश कुमार आदि ने भाग लिया.
BREAKING NEWS
स्कूल संचालक की हत्या के विरोध में निकाला कैंडील मार्च
फोटो- मधेपुरा 18,19कैप्शन- प्रतिनिधि, मधेपुरानालंदा में स्कूल संचालक की हत्या के विरोध में प्राइवेट स्कूल संचालकों का आक्रोश फूट पड़ा. प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले गुरुवार की देर शाम जिले के स्कूल संचालकों ने कैंडील मार्च निकाल कर विरोध जताया. नालंदा के स्कूल संचालक डीपी सिन्हा के हत्या के विरोध मंे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement