हथियार का भय दिखा अपराधियों ने किराना व्यवसायी का लूटा गल्ला
दो बाइक पर आये थे चार अपराधीरविवार की रात्रि में साढ़े आठ बजे के पुरैनी मेन मार्केट में दिया घटना को अंजाम थाना से महज दौ सौ मीटर की दूरी पर है व्यवसायी का किराना दुकानप्रतिनिधि, पुरैनीमुख्यालय बाजार अंतर्गत शिव मंदिर के समीप पुरैनी थाना से महज दो मीटर की दूरी पर रविवार की रात्रि […]
दो बाइक पर आये थे चार अपराधीरविवार की रात्रि में साढ़े आठ बजे के पुरैनी मेन मार्केट में दिया घटना को अंजाम थाना से महज दौ सौ मीटर की दूरी पर है व्यवसायी का किराना दुकानप्रतिनिधि, पुरैनीमुख्यालय बाजार अंतर्गत शिव मंदिर के समीप पुरैनी थाना से महज दो मीटर की दूरी पर रविवार की रात्रि साढ़े आठ बजे दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने किराना व्यवसायी राज कुमार सर्राफ की दुकान पर धावा बोल कर पैसे की मांग की. पैसे देने की हिचकिचाहट को देखकर अपराधियों नें व्यवसायी का पैसे से भरा गल्ला लेकर फरार हो गया. घटना के बाबत किराना व्यवसायी राज कुमार सर्राफ ने बताया की रविवार की रात वे और उनके पुत्र सुमित सर्राफ उसका एक पड़ोसी युवक दुकान के काउंटर पर बैठा हुआ था. इसी बीच दो बाइक उनके दुकान के सामने आकर लगी. दोनों बाइक पर दो-दो अपराधी सवार थे. एक अपराधी दुकान पर पहुंचा और हथियार दिखाकर सुमित से पैसे मांगने लगा. अपराधी ने सुमित की तलाशी भी ली. कुछ नहीं मिलने पर सामने रखे गल्ला को लेकर फरार हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने अपराधी का पीछा किया, लेकिन अपराधी भागने में सफल रहा. घटना की सूचना पर पुरैनी पुलिस ने भी कई घंटों तक अपराधियों की खोजबीन की, लेकिन वे भी असफल रहे. वहीं घटना की सूचना पर उदाकिशुनगंज एसडीपीओ रहमत अली पुरैनी थाना पहुंचे. वहीं इस बाबत व्यवसायी के पुत्र द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर पुरैनी थाना में कांड संख्या 44/15 के तहत मामला दर्ज कराया गया है.