शंकरपुर बाजार कीचड़ में तब्दील

फोटो – मधेपुरा 02,कैप्शन – शंकरपुर हाट परिसर में लगा पानी. प्रतिनिधि, शंकरपुरबारिश के साथ ही शंकरपुर बाजार कीचड़ व झील में तब्दील हो गया है. बाजार का कोई ऐसा सड़क नहीं बचा जो कीचड़ मय नहीं हुआ हो. इससे यातायात में राहगीर, उपभोक्ता व दुकानदारों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 7:04 PM

फोटो – मधेपुरा 02,कैप्शन – शंकरपुर हाट परिसर में लगा पानी. प्रतिनिधि, शंकरपुरबारिश के साथ ही शंकरपुर बाजार कीचड़ व झील में तब्दील हो गया है. बाजार का कोई ऐसा सड़क नहीं बचा जो कीचड़ मय नहीं हुआ हो. इससे यातायात में राहगीर, उपभोक्ता व दुकानदारों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. बाजार में खरीदारी करने वाले लोगों को कीचड़ में फंस कर सामान खरीदना पड़ता है. वहीं रमजान के पाक माह में शाम के वक्त रोजेदार को सामान खरीदने में कीचड़ होने के कारण मशक्कत करना पड़ता है. फल दुकानदार परवेज आलम, दवा दुकानदार मनोज कुमार, साइबर कैफे के संचालक किशोर सिंह, पान दुकानदार वीरेंद्र मोदी, प्रदीप स्टूडियो के पप्पू दास आदि ने कहा कि सोनबर्षा से परसा, सिंहेश्वर से त्रिवेणीगंज जाने वाली सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी. इससे लोगों को बाजार आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हाट परिसर का हाल है बुराबाजार में हाट परिसर का हाल बुरा है. यहां सब्जी विक्रेता व अन्य दुकानदार पानी में ही दुकान लगाते है. हाट परिसर में जलजमाव की समस्या लोग परेशान है. मनोज गुप्ता, शाबिद आलम, मो इजहार आदि ने बताया कि इस ओर न तो पदाधिकारी व न ही जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं.