लोगों को मिलेगी डिजिटल लॉकर की सुविधा

फोटो – मधेपुरा 05कैप्शन – बैठक करते डीएम व अन्य अधिकारी प्रतिनिधि,मधेपुराडीआरडीए के झल्लू बाबू सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी अबरार अहमद कमर ने अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें इंदिरा आवास कर्मी के कार्यों को संतोष प्रद बताया. साथ ही कर्मियों की सेवा अगले 11 महीने के लिए विस्तार किया गया. डीएम ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 7:04 PM

फोटो – मधेपुरा 05कैप्शन – बैठक करते डीएम व अन्य अधिकारी प्रतिनिधि,मधेपुराडीआरडीए के झल्लू बाबू सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी अबरार अहमद कमर ने अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें इंदिरा आवास कर्मी के कार्यों को संतोष प्रद बताया. साथ ही कर्मियों की सेवा अगले 11 महीने के लिए विस्तार किया गया. डीएम ने कहा कि दागी जाति को अत्यंत पिछड़े की सूची में सम्मलित कर कर लिया गया है. दागी जाति पहले पिछड़ा वर्ग में आता था. डिजिटल इंडिया अभियान के तहत जिले में भी डिजिटल लॉकर की सुविधा सभी नागरिकों को उपलब्ध कराया जा रहा है. जिसमें जिले के सभी नागरिक दस्तावेज रख सकते हैं. बैठक में सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी को इस संबंध में जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी सुनील कुमार ने जानकारी दी. जिसमें कहा गया कि किसी भी दस्तावेज को अपलोड कर अपने नाम के बने बॉक्स में रखा जा सकता है. ्रिॅ्र३ं”ङ्मू’ी१.ॅङ्म५.्रल्ल खोलने पर लॉगिन विकल्प आता है, जो आधार नंबर ने जुड़ा है. आधार नंबर डालने के बाद मोबाइल पर एक मैसेज आयेगा, जो 30 मिनट तक जेनरेट रहता है. जिसमें पासवर्ड रहता है. वह पासवर्ड डालने के बाद नाम से बने डिजिटल लॉकर में कोई भी दस्तावेज अप लोड किया जा सकता है. इसमें एक जीबी का स्पेस रहता है. लिंक के आधार पर अपना दस्तावेज किसी भी कार्यालय को उपलब्ध कराया जा सकता है. साथ ले जाने की आवश्यकता नहीं है. सरकारी रूप से भी यह मान्य है. इसके माध्यम से डिजिटल हस्ताक्षर की भी व्यवस्था की गयी है. भौतिक रूप से दस्तावेज खोजने की आवश्यकता नहीं है.

Next Article

Exit mobile version