शिक्षकों को मिला आपदा से बचाव का प्रशिक्षण
प्रतिनिधि, पुरैनीमुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा योजना व बिहार राज्य आपदा प्रबंधन के तहत बीआरसी परिसर में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के 50 शिक्षक- शिक्षिकाओं को विद्यालय में आपदा से बचाव का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण का शुभारंभ बीइओ राजदेव पासवान ने किया. प्रशिक्षक सत्य प्रकाश गुप्ता, पुष्पा कुमारी ने प्रशिक्षणार्थी को अपने-अपने संबंधित विद्यालयों में […]
प्रतिनिधि, पुरैनीमुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा योजना व बिहार राज्य आपदा प्रबंधन के तहत बीआरसी परिसर में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के 50 शिक्षक- शिक्षिकाओं को विद्यालय में आपदा से बचाव का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण का शुभारंभ बीइओ राजदेव पासवान ने किया. प्रशिक्षक सत्य प्रकाश गुप्ता, पुष्पा कुमारी ने प्रशिक्षणार्थी को अपने-अपने संबंधित विद्यालयों में आपदा के पूर्व तैयारी के लिए स्थल सुरक्षा दल, आपदा प्रबंधन दल, मीडिया प्रबंधन दल, चिकित्सीय दल का गठन करने के अलावा एक्सीडेंट कमांडर का चयन करने का गहन प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में आग, तूफान, भूकंप व बाढ़ आने, पर उसके बचाव सहित प्राथमिक उपचार करने की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण के मौके पर शिक्षक श्रीनिवास कुमार, कृष्ण कुमार, ब्रह्मानंद कुमार,पवन कुमार, शंकर शरण, जावेद आलम, अवधेश आर्या, मनोज कुमार, सूमनलता कुमारी, माला सिन्हा, राज कुमारी, आदि मौजूद थे.