कई कांडों के फरार दो अपराधी गिरफ्तार

फोटो – मधेपुरा 08कैप्शन – गिरफ्तार अपराधी के साथ प्रेस वार्ता करते एसपी विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व लूटपाट के कई मामलों में वर्षों से फरारी जीवन जी रहा था राजाप्रतिनिधि, मधेपुरा कई संगीन घटनाओं को अंजाम देकर फरारी जीवन जी रहे दो अपराधियों को भर्राही ओपी अध्यक्ष एकरार अहमद खां व अवर निरीक्षक कृत्यानंद पासवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 7:04 PM

फोटो – मधेपुरा 08कैप्शन – गिरफ्तार अपराधी के साथ प्रेस वार्ता करते एसपी विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व लूटपाट के कई मामलों में वर्षों से फरारी जीवन जी रहा था राजाप्रतिनिधि, मधेपुरा कई संगीन घटनाओं को अंजाम देकर फरारी जीवन जी रहे दो अपराधियों को भर्राही ओपी अध्यक्ष एकरार अहमद खां व अवर निरीक्षक कृत्यानंद पासवान ने मंगलवार को कॉलेज चौक से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी राजा उर्फ आशिष व बौआ यादव उर्फ प्रीतम कुमार के साथ बुधवार को प्रेस वार्ता करते हुए उक्त बातें पुलिस अधीक्षक आशिष भारती ने कही. एसपी ने कहा कि शहर के आजाद टोला निवासी जय प्रकाश यादव का पुत्र राजा उर्फ आशिष यादव कई लूटकांड का फरार अभियुक्त है. राजा यादव 26 जुलाई 2013 को मधेपुरा-सिंहेश्वर मुख्य पथ एनएच 106 पर पथराहा गांव के समीप ट्रक लूट कांड भी आरोपी है. वहीं सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के दंडारी गांव निवासी योगेंद्र यादव का पुत्र बौआ यादव उर्फ प्रीतम की तलाश भी पुलिस कई कांडों में कर रही थी. राजा यादव फरारी जीवन जीने के दौरान भी मौका मिलने पर लोगों के साथ मारपीट व रंगदारी मांगा था. इससे पूर्व वर्ष 2013 में इस अपराधी को विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत आरोपित किया गया था. प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यालय डीएसपी योगेंद्र कुमार सिंह, सदर इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, भर्राही ओपी अध्यक्ष एकरार अहमद खां, सब इंस्पेक्टर कृत्यानंद पासवान आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version