फोटो – मधेपुरा 08कैप्शन – जश्न मनाते अधिवक्ता मंच प्रतिनिधि, मधेपुराबिहार विधान परिषद चुनाव में कोसी क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी नूतन सिंह के विजय घोषित होने के बाद मधेपुरा व्यवहार न्यायालय परिसर में भाजपा अधिवक्ता मंच के सदस्यों ने गुलाल उड़ाये. इस दौरान मंच के अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनायी. मौके पर भाजपा के जिला प्रवक्ता सह महामंत्री दिलीप सिंह ने कहा कि परिषद चुनाव में मिली कामयाबी के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा हुआ है. विधान परिषद का चुनाव आगामी विधान सभा चुनाव का टेलर था. विधान सभा चुनाव में एनडीए दो तिहाई सीटों पर जीत दर्ज कर बिहार को जंगल राज से मुक्त करवायेगी. मौके पर अधिवक्ता मंच के जिलाध्यक्ष बालकृष्ण यादव ने कहा कि एनडीए प्रत्याशी की जीत त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि व एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं की जीत है. बिहार की जनता भ्रष्टाचार व अपराध को अब बरदाश्त करने के मूड में नहीं है. मौके पर भगवान पाठक, गणेश गुंजन, राम प्रकाश सिंह, शशि शेखर सिंह, संजीव कुमार संजू, ओम प्रकाश, शशिभूषण, साबरमति देवी, सोहन लाल गुप्ता, रंजन कुमार, पवन कुमार, अनिल कुमार, खुशी चंद्र झा आदि उपस्थित थे. — इनसेट—
नूतन कीजीत पर अधिवक्ताओं ने खेली होली
फोटो – मधेपुरा 08कैप्शन – जश्न मनाते अधिवक्ता मंच प्रतिनिधि, मधेपुराबिहार विधान परिषद चुनाव में कोसी क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी नूतन सिंह के विजय घोषित होने के बाद मधेपुरा व्यवहार न्यायालय परिसर में भाजपा अधिवक्ता मंच के सदस्यों ने गुलाल उड़ाये. इस दौरान मंच के अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनायी. मौके पर […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है