नूतन की जीत पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस

फोटो – मधेपुरा 21कैप्शन – पंचायती राज कार्यालय में जीत का जश्न मनाते एनडीए के कार्यकर्ताप्रतिनिधि, मधेपुराबिहार विधान परिषद चुनाव में कोसी क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी नूतन सिंह की जीत पर एनडीए कार्यकर्ताओं में खुशी है. जीत से उत्साहित एनडीए कार्यकर्ताओं ने शनिवार को शहर में विजय जुलूस निकाला, जिसका अगुवाई लोजपा जिलाध्यक्ष राज कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 7:05 PM

फोटो – मधेपुरा 21कैप्शन – पंचायती राज कार्यालय में जीत का जश्न मनाते एनडीए के कार्यकर्ताप्रतिनिधि, मधेपुराबिहार विधान परिषद चुनाव में कोसी क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी नूतन सिंह की जीत पर एनडीए कार्यकर्ताओं में खुशी है. जीत से उत्साहित एनडीए कार्यकर्ताओं ने शनिवार को शहर में विजय जुलूस निकाला, जिसका अगुवाई लोजपा जिलाध्यक्ष राज कुमार मेहता व पंचायती राज मंच भाजपा के जिलाध्यक्ष आभाष आनंद झा ने किया. इस दौरान भाजपा पंचायती राज मंच के जिला कार्यालय में एनडीए कार्यकर्ताओं ने गुलाल उड़ाये. मौके पर कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनायी. मौके पर भाजपा के जिला प्रवक्ता सह महा मंत्री दिलीप सिंह ने कहा कि परिषद चुनाव परिणाम ने यह स्पष्ट कर दिया कि अब बिहार के जन मानस इस जंगल राज को और अधिक झेलने को तैयार नहीं है. वहीं भाजपा पंचायती राज मंच के जिलाध्यक्ष आभाष आनंद झा ने कहा कि चुनाव में मिली कामयाबी के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा हुआ है. जुलूस में लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार , भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य स्वदेश कुमार, पैक्स यूनियन अध्यक्ष दीपक यादव, अमित भारती, सुरेंद्र सरदार, श्वेता रानी, शिव नंदन यादव, कौशर आलम, आरती यादव, रामचंद्र चौधरी, संजय यादव, प्रदीप यादव, पवन रजक, उमेश यादव, नवीन कुमार, मनीष कुमार भगत, नवीन यादव, जटा शंकर कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version