मेगा लोक अदालत में सैकड़ों मामले निष्पादित
फोटो – मधेपुरा-11कैप्शन – लोक अदालत में मामला निबटाते अधिकारी प्रतिनिधि, मधेपुरा व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्युत विभाग के 16, दूर संचार विभाग के 110 मामलों को निष्पादन किया गया. लोक अदालत को लेकर न्यायालय परिसर में दो बेंचों का गठन किया गया था. […]
फोटो – मधेपुरा-11कैप्शन – लोक अदालत में मामला निबटाते अधिकारी प्रतिनिधि, मधेपुरा व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्युत विभाग के 16, दूर संचार विभाग के 110 मामलों को निष्पादन किया गया. लोक अदालत को लेकर न्यायालय परिसर में दो बेंचों का गठन किया गया था. दूर संचार विभाग के मामलों के निष्पादन के लिए बेंच नंबर प्रथम सीजीएम वीरेंद्र कुमार, अपर मुंशी राजेश प्रसाद, अधिवक्ता दिलीप कुमार आदि तैनात थे. वहीं बेंच नंबर दो पर विद्युत विभाग के मामलों का निष्पादन किया जा रहा था. इस बेंच पर एसीजेएम दशरथ मिश्रा, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम सुनील कुमार सिंह, अधिवक्ता सुचिंद्र कुमार आदि उपस्थित थे. मेगा लोक अदालत का निरीक्षण करते हुए जिला सत्र न्यायाधीश मजहर इमाम ने बताया कि लोक अदालत को लेकर जो अपेक्षित लक्ष्य निर्धारित किया गया था. वह बिहार बंद के कारण पूरा नहीं हो सका. 54 हजार रुपये राजस्व की हुई वसूली उदाकिशुनगंज/ ग्वालपाड़ा. व्यवहार न्यायालय उदाकिशुनगंज में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. दो विभागों में बांट कर आयोजित लोक अदालत में अशोक कुमार द्वितीय, अधिवक्ता अशोक कुमार झा के द्वारा बैच नंबर दो में विद्युत विभाग से संबंधित एक मामले के निष्पादन किया गया. साथ ही दस हजार रुपये की राजस्व वसूली की गयी. बैच नंबर दो में न्यायिक मजिस्ट्रेट अजीत कुमार चौधरी, अधिवक्ता संघ के महा सचिव मोहन कांत ठाकुर व अधिवक्ता हीरानंद झा के द्वारा दूरभाष से संबंधित 22 मामलों का निष्पादन कर 44 हजार रुपये की राजस्व वसूली की गयी. मौके पर बिजली विभाग के एसडीओ नजमुल हौदा व टेलीफोन के एसडीओ विश्वजीत कुमार, संतोष कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे.