महादलित महिला व पुरुषों को दिया गया प्रशिक्षण
फोटो – मधेपुरा 01,02कैप्शन – प्रशिक्षण देते प्रशिक्षण व उपस्थित प्रशिक्षणार्थी प्रतिनिधि, आलमनगरप्रखंड स्थित विरेंद्र कला भवन में इमानुएयल हॉस्पीटल ऐसोसिएशन समाजसेवी संगठन के द्वारा महादलित महिला व पुरुषों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इसमें प्रखंड के खावन, आलमनगर पूर्वी मुसहरी, डोमासी, सिंघयान, मुसहरी व वैसा टोला के सैकड़ों महदलित महिला व पुरुषों को […]
फोटो – मधेपुरा 01,02कैप्शन – प्रशिक्षण देते प्रशिक्षण व उपस्थित प्रशिक्षणार्थी प्रतिनिधि, आलमनगरप्रखंड स्थित विरेंद्र कला भवन में इमानुएयल हॉस्पीटल ऐसोसिएशन समाजसेवी संगठन के द्वारा महादलित महिला व पुरुषों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इसमें प्रखंड के खावन, आलमनगर पूर्वी मुसहरी, डोमासी, सिंघयान, मुसहरी व वैसा टोला के सैकड़ों महदलित महिला व पुरुषों को पूर्णियां के बीएमटी लॉ कॉलेज के प्रोफेसर कन्हैया सिंह व श्री आदित्य नारायण झा अधिवक्ता उदाकिशुनगंज के द्वारा मानव व्यापार, बालश्रम, देह व्यापार, बंधुआ मजदूरी व दलित-महादलित नेतृत्वकर्ता का प्रशिक्षण दिया. मौके पर परियोजना समन्वयक राजेश कुमार खन्ना, सीसी ललन, उमेश प्रसाद सहित अनेक लोग उपस्थित थे. जीत पर कार्यकर्ताओं में हर्ष प्रतिनिधि, आलमनगरबिहार विधान परिषद एनडीए प्रत्याशी नूतन सिंह के अपार मत से जीत की खुशी में एनडीए कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. भाजपा नेता अखिलेश सिंह उर्फ नुनु बाबू ने कहा की इसी जीत के साथ कोसी में महागंठबंधन का विनाश आरंभ हो गया है. वहीं सुबोध ऋषिदेव जिला पार्षद ने सभी पंचायत प्रतिनिधि का हार्दिक अभिनंदन किया और जीत की बधाई देते हुए कहा कि वह दिन अब दूर नहीं जब जंगल राज 2 का सफाया भी कोसी से ही होगा. जश्न मनाने में भाजपा अध्यक्ष सुबोध सिंह, लोजपा अध्यक्ष श्रीकांत चौधरी, रिंटु मिश्र, गुलाब सहनी, मुन्ना सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.