अभियान का उद्देश्य विद्यालयों में बच्चों को सुरक्षित भोजन सुनिश्चित करने की दिशा में रसोई घर व भंडार गृह की साफ-सफाई आवश्यक है. इसके लिए दो तरह के निरीक्षण की उप योजना बनायी गयी है. डीएम ने एमडीएम से जुड़े सभी कर्मी, पदाधिकारी, प्रखंड साधन सेवी, जिला साधन सेवी व डीपीओ (एमडीएम) को अभियान अवधि के दौरान टेबलेट आधारित निरीक्षण करने का निर्देश दिया.
निरीक्षण के दौरान रसोई घर, भंडार गृह, स्टोरेज वीन, स्टील ट्रंक, बरतन, थाली, ग्लास, मेनू, पेयजल व्यवस्था, शौचालय आदि का तसवीर खींच कर निर्धारित एमआइएस बेवसाइट पर अपलोड करें. वहीं बैठक में डीएम ने बताया कि बिहार सरकार पर्यावरण व वन विभाग अंतर्गत हर परिसर-हरा परिसर योजना के कार्यान्वयन के लिए जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय आदि के परिसर का सौंदर्यीकरण करण कर पर्यावरण के दृष्टिकोण से हरा भरा बनाया जायेगा.