पेंशन में बढ़ोतरी से पेंशनधारियों में हर्ष
प्रतिनिधि, मधेपुराराज्य सरकार के निर्णय के आलोक में 2006 के पूर्व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन में बढ़ोतरी की गयी है, जिसका भुगतान पेंशनधारियों को उनके पेंशन प्रदायी शाखा से किया जाना है. इस संबंध में जिला कोषागार पदाधिकारी स्टेट व सेंट्रल बैंक के मुख्य प्रबंधक को अपने पत्रांक 739 व 738 दिनांक 31.10.2009 को भुगतान […]
प्रतिनिधि, मधेपुराराज्य सरकार के निर्णय के आलोक में 2006 के पूर्व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन में बढ़ोतरी की गयी है, जिसका भुगतान पेंशनधारियों को उनके पेंशन प्रदायी शाखा से किया जाना है. इस संबंध में जिला कोषागार पदाधिकारी स्टेट व सेंट्रल बैंक के मुख्य प्रबंधक को अपने पत्रांक 739 व 738 दिनांक 31.10.2009 को भुगतान करने संबंधी निर्देश दिया है. पेंशनर एसोसिएशन जिला शाखा के प्रभारी जिला मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कहा कि सभी पेंशन धारक अपने संबंधित बैंक से संपर्क कर अपना भुगतान प्राप्त करें. साथ ही लाभार्थी को पेंशनर एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण करने का परामर्श भी दें. उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी सेवानिवृत्त शिक्षक प्रियव्रत नारायण यादव से संपर्क किया जा सकता है.