गरीब व आम जनता की स्थिति दयनीय

मधेपुरा: समाहरणालय के सामने मंगलवार को अखिल भारतीय जन महिला समिति के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. धरना का नेतृत्व सुनिता देवी ने किया. मौके पर एडवा के राज्य अध्यक्ष रामपरी ने कहा कि महिला हिंसा विरोधी कानून के बाद भी महिलाएं व बच्चियों के ऊपर हिंसा की घटना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 2:39 AM

मधेपुरा: समाहरणालय के सामने मंगलवार को अखिल भारतीय जन महिला समिति के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. धरना का नेतृत्व सुनिता देवी ने किया. मौके पर एडवा के राज्य अध्यक्ष रामपरी ने कहा कि महिला हिंसा विरोधी कानून के बाद भी महिलाएं व बच्चियों के ऊपर हिंसा की घटना में बढ़ोतरी हुई है.

बलात्कार व हत्या की घटना भी बढ़ी है. अच्छे दिन के नाम पर दिल्ली में भाजपा की सरकार तो स्थापित हो गयी, लेकिन गरीब, आम जनता की हालत खराब होती जा रही है. तीन चार महीने जनवितरण का अनाज नहीं मिल है. गरीब, निर्धन व विधवा महिलाओं को राशन कार्ड से वंचित रखा गया है.

नीतीश सरकार तीन डिसमिल जमीन के नाम पर बिहार के गरीबों ठगने का काम कर रही है. रसोइया संघ के जिला नेता गणोश मानव ने कहा कि रसोइया सहित स्कीम वर्कर को 15 हजार रुपया मानदेय, सभी परिवार को राशन कार्ड व सस्ता अनाज, जिले के प्रखंडों में जनवितरण प्रणाली का अनाज देना सहित अन्य मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया. मौके पर सचिव नूतन भारती, प्रियंका यादव, विभा देवी, सरमिला देवी, दीप नारायण यादव, नरेंश सिंह, सूर्यकांत, रिंकू देवी, विमल देवी आदि उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version